वाहन लुटेरा गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के नौ अपराधियों को अहियापुर व मीनापुर से दबोचा गया है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मीनापुर थाना के मोथहा निवासी मिथलेश कुमार, छितरपट्टी निवासी नितेश कुमार, खरहर निवासी सुजीत कुमार, मझौलिया निवासी सुबोध कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 7:44 AM

मुजफ्फरपुर : अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के नौ अपराधियों को अहियापुर व मीनापुर से दबोचा गया है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मीनापुर थाना के मोथहा निवासी मिथलेश कुमार, छितरपट्टी निवासी नितेश कुमार, खरहर निवासी सुजीत कुमार, मझौलिया निवासी सुबोध कुमार, छपरा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ विक्की, अहियापुर के झपहां निवासी राकेश साह, बड़ा जगन्नाथ निवासी दिलीप कुमार, झपहां डीह निवासी सचिन कुमार व सिपाहपुर निवासी मो जियाउल के रूप में किया गया है.

गिरोह में दिलीप व सचिन बिचौलिया की भूमिका में थे. वहीं, मो जियाउल को लूट की गाड़ी खरीदने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पुलिस टीम ने लूट की पांच बाइक, एक स्कूटी, एक मोबाइल व कांटी से लूटे गये व्यवसायी की बाइक के कागजात, दुकान की चाबी, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मिला है.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ऑपरेशन अहियापुर के अंतर्गत पुलिस टीम ने 29 जून की सुबह हाइवे लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अहियापुर समेत दूसरे थानों में भी लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
तीनों ने अपने गिरोह के एक दर्जन अपराधियों के नाम बताये. उनकी गिरफ्तारी को सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया . इसमें नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, अहियापुर के थानाध्यक्ष साेनाप्रसाद सिंह, अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, काजीमोहम्मदपुर मो शुजाउद्दीन, बेला के राजकुमार व सिकंदरपुर ओपी प्रभारी शंभु कुमार को शामिल किया गया. टीम ने मीनापुर व अहियापुर में छापेमारी करके गिरोह का खुलासा किया.
आधा दर्जन जिलों में फैला है गिरोह का नेटवर्क
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह के शातिर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर में हाइवे पर वाहन लूट की वारदात को अंजाम देता है. जिला पुलिस सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर इस गिरोह से जुड़े शातिरों की कुंडली खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version