समय में फेरबदल के बाद पहले दिन ही ट्रेनें लेट
मुजफ्फरपुर : समय सारिणी में फेरबदल होने के बाद एक जुलाई को पहले दिन ही मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस 35 मिनट, दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति 30 मिनट व सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस अपने समय से करीब 40 मिनट विलंब […]
मुजफ्फरपुर : समय सारिणी में फेरबदल होने के बाद एक जुलाई को पहले दिन ही मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस 35 मिनट, दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति 30 मिनट व सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस अपने समय से करीब 40 मिनट विलंब से पहुंची.
इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए समय से काफी पहले जंक्शन पर पहुंच चुके थे. लेकिन, ट्रेन का कोई अता पता नहीं था. यात्रियों ने इस बात का शिकायत भी की थी. लेकिन, परिचालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन लाइन क्लियर नहीं होने कारण विलंब होती है. यात्रियों ने कहा कि टाइम को आगे पीछे करने से लेट लतीफी में सुधार नहीं आने वाला है.