मुजफ्फरपुर : युवक ने गड़ासे से मां और चाची का गला काटा, मौत
मुजफ्फरपुर : कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर पश्चिमी गांव के भोरहा टोले में एक सनकी युवक ने अपनी मां और चाची की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. वारदात के बाद भाग रहे आरोपित छोटू सहनी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी […]
मुजफ्फरपुर : कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर पश्चिमी गांव के भोरहा टोले में एक सनकी युवक ने अपनी मां और चाची की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी.
घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. वारदात के बाद भाग रहे आरोपित छोटू सहनी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में मां सावित्री देवी और चाची भुतनी देवी की गड़ासे से काट कर हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है.
स्थानीय मुखिया भोगेंद्र सहनी ने बताया कि छोटू सहनी अपने दरवाजे पर पशु के लिए गड़ासे से चारा काट रहा था. उसकी मां व चाची अपने-अपने घर के अंदर सो रही थी. इसी दौरान उसने दोनों पर गड़ासे से ताबड़तोड़ वार करके दोनों की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भाग रहे आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
कुछ समझ में न आया गड़ासा उठाकर मां और चाची को काट दिया
मां व चाची की हत्या करने के बाद ग्रामीणों ने छोटू का हाथ-पैड़ बांध दिया था. वह बार- बार एक ही बात बोल रहा था कि भैया, हमरा कुछ न समझ में आया. हम शौच गये. वहां से वापस लौटे. पशु के चारा काटने के लिए रखे गड़ासे को उठाये और मां व चाची को काट दिये. हम पागल हो गये हैं. हमको फांसी दे दीजिए .
मां व चाची की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित से पूछताछ की जा रही है. घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा हैं.
गौरव पांडेय, डीएसपी पूर्वी