सिवाइपट्टी से धराया नक्सली विजय
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना पुलिस ने शनिवार को नाटकीय अंदाज में माओवादी विजय कुमार को धर दबोचा. वह पैगंबरपुर का रहने वाला है. 10 फरवरी 2011 को माओवादी बंदी के दौरान मंगेया बाजार में ट्रक फूंकने की घटना में भी वह शामिल था. कांड संख्या 11/11 में गिरफ्तार नक्सलियों ने विजय के नाम का खुलासा […]
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना पुलिस ने शनिवार को नाटकीय अंदाज में माओवादी विजय कुमार को धर दबोचा. वह पैगंबरपुर का रहने वाला है. 10 फरवरी 2011 को माओवादी बंदी के दौरान मंगेया बाजार में ट्रक फूंकने की घटना में भी वह शामिल था. कांड संख्या 11/11 में गिरफ्तार नक्सलियों ने विजय के नाम का खुलासा किया था.
बताया जाता है कि पुलिस ने विजय को भूमि विवाद में थाने ले आयी थी. पैगंबरपुर में उसने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा रखा था. लेकिन पीछे से रजिस्ट्री कराने वाले रास्ता मांग रहे थे. इसी को लेकर शनिवार को विवाद हो गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि वह नक्सली गतिविधि से जुड़ा है. उसने वर्ष 2011 में नक्सली नेता नकुल जी की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित माओवादी बंदी के दौरान ट्रक को आग के हवाले कर दिया था. उसी रात बनघारा सुंदर देवी स्थान के पास धान लदे ट्रक को भी फूंक दिया गया.
बता दें कि राजेपुर थाना क्षेत्र के सोनौल में भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर डेरा चौक के संजीव कुमार से विजय का विवाद भी चल रहा था. इसको लेकर महा पंचायत भी हुई. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि गिरफ्तार विजय को जेल भेजा जायेगा.