बाइक का डिक्की तोड़कर 75 हजार उड़ाये
मुजफ्फरपुर : इंजीनियरिंग के छात्र दानिश इकबाल की बाइक का डिक्की तोड़ कर बदमाशों ने 75 हजार नकदी व मोबाइल उड़ा लिये. घटना के समय वह अपनी मां पूर्व सरपंच तब्बसुम आरा के साथ किताब खरीदने बनारस बैंक चौक गया था. तब्बसुम आरा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
मुजफ्फरपुर : इंजीनियरिंग के छात्र दानिश इकबाल की बाइक का डिक्की तोड़ कर बदमाशों ने 75 हजार नकदी व मोबाइल उड़ा लिये. घटना के समय वह अपनी मां पूर्व सरपंच तब्बसुम आरा के साथ किताब खरीदने बनारस बैंक चौक गया था. तब्बसुम आरा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, हत्था ओपी के मुन्नी बैंगरी निवासी तब्बसुम आरा अपने पुत्र के साथ शहर काम से आयी थीं. उन्होंने पूसा में बैंक से 75 हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद बारिश होने के कारण पैसे व मोबाइल को बाइक की डिक्की में रख दिया. शहर पहुंचने के बाद बनारस बैंक चौक पर बाइक खड़ी कर दोनों किताब खरीदने के लिए एक दुकान पर गये. वापस लौटे तो बदमाशों ने बाइक का डिक्की तोड़ कर नकदी व मोबाइल गायब कर दिये थे.