मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से पीड़ित तीन और बच्चों की मौत, एक एसकेएमसीएच में भर्ती
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बुधवार को तीन और बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. सीतामढ़ी के पांच वर्षीय पीयुष कुमार व मोतिहारी के पांच वर्षीय अंगद कुमार की जान चली गयी. वहीं, देर रात वैशाली के बधेपुर से एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में पहुंची पांच साल की रुचि की मौत हो गयी. परिजनों […]
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार से बुधवार को तीन और बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. सीतामढ़ी के पांच वर्षीय पीयुष कुमार व मोतिहारी के पांच वर्षीय अंगद कुमार की जान चली गयी. वहीं, देर रात वैशाली के बधेपुर से एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में पहुंची पांच साल की रुचि की मौत हो गयी. परिजनों का कहना था कि उसकी मौत चमकी से हुई है.
इसके अलावा सीतामढ़ी की तीन साल की रीना कुमारी को चमकी बुखार से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया है. पीआईसीयू में अभी भी 14 बच्चों का इलाज चल रहा है. इनमें से छह बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, सात बच्चों को डॉक्टरों ने वेंटिग में डाला है. हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.
देर रात वैशाली बधेपुर से आयी पांच साल की रुचि की मौत
बीमार बच्चों में आयी कमी,
अब तक 191 की गयी जान
बच्चों के भर्ती होने का सिलसिला जारी
अब भी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चाें के भर्ती होने व दम तोड़ने का सिलसिला थमा नहीं है. लेकिन, जिस रफ्तार में बच्चों की मौत हो रही थी और भर्ती किये जा रहे थे, उसमें काफी कमी आयी है. बुधवार को एक बच्ची को चमकी बुखार से पीड़ित होने पर भर्ती किया गया.
चमकी बुखार से अबतक 191 बच्चों की जानें जा चुकी हैं, जबकि 540 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 428 बच्चे भर्ती हुए हैं और 116 बच्चों की मौत हुई है. इनमें से 298 बच्चों को अस्पताल से ठीक होने पर छुट्टी दे दी गयी है.