मुजफ्फरपुर : गाेली लगने से जख्मी पिकअप चालक रोहित की मां कौशल्या देवी ने गुरुवार को मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज करायी है. उसने गांव के चार लोगों पर पुत्र को गोली मारने का आरोप लगाया है. बताया कि बुधवार की दोपहर मोबाइल पर कॉल आया था. वह राेहित को ढूंढ़ रहा था. उसने बताया कि रोहित घर पर नहीं है, शाम को आयेगा.
शाम में रोहित घर आने के बाद वह पड़ोस के एक आदमी से बाइक लेकर बाजार समिति जाने की बात कह घर से निकाला. कुछ ही देर बाद गोली मारने की सूचना मिली. कुछ दिन पहले आरोपित ने हत्या करने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.