मुजफ्फरपुर : जज के बॉडीगार्ड ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, गयी जान

सारण जिले के नटवर सिमरिया का था अजय मुजफ्फरपुर : कोर्ट में एक जज के अंगरक्षक के रूप में तैनात सिपाही अजय कुमार राम ने बुधवार की रात पुलिस लाइन स्थित आवास की छत पर सरकारी पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. गोली उनके सिर को छेदते हुए पार कर गयी. गोली चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:27 AM
सारण जिले के नटवर सिमरिया का था अजय
मुजफ्फरपुर : कोर्ट में एक जज के अंगरक्षक के रूप में तैनात सिपाही अजय कुमार राम ने बुधवार की रात पुलिस लाइन स्थित आवास की छत पर सरकारी पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. गोली उनके सिर को छेदते हुए पार कर गयी.
गोली चलने की आवाज पर पत्नी दौड़ कर छत पर पहुंची. तब तक अजय की मौत हो चुकी थी. पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना एसएसपी को दी. एसएसपी, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. एफएसएल टीम ने जांच की.
जवान अजय सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सिमरिया गांव के रहने वाले थे. 2008 में मुजफ्फरपुर जिला बल में उनकी बहाली हुई थी. सरकारी क्वार्टर में वह पत्नी रिंकू देवी व दो बेटों के साथ रहते थे. सूचना मिलने पर गांव से पिता व अन्य परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे
.
पत्नी रिंकू की तबीयत बिगड़ी
पति की मौत के सदमे को रिंकू बर्दाश्त नहीं कर पायी. पति का शव देखते ही वह बेहोश हो गयी. पुलिस कर्मियों के सहयोग से उसे छत से नीचे लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है.
बताया जाता है कि दस वर्ष पूर्व अजय की शादी रिंकू के साथ हुई थी. उनकी ससुराल सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सऊरी जलालपुर गांव में है. उन्हें दो बेटा हैं. एक की उम्र ढाई वर्ष व दूसरे की उम्र करीब चार वर्ष बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version