एइएस से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर/मीनापुर: गरमी व उमस बढ़ने के साथ ही एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम के कहर में तेजी आ गयी है. इस बीमारी से बच्चों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. बीमारी से बुधवार को भी दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि, तीन बच्चे भरती कराये गये. मीनापुर के कोइली गांव की 11 वर्षीया चांदनी कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

मुजफ्फरपुर/मीनापुर: गरमी व उमस बढ़ने के साथ ही एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम के कहर में तेजी आ गयी है. इस बीमारी से बच्चों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. बीमारी से बुधवार को भी दो बच्चों की मौत हो गयी.

जबकि, तीन बच्चे भरती कराये गये. मीनापुर के कोइली गांव की 11 वर्षीया चांदनी कुमारी अस्पताल पहुंचने से पहले ही चल बसी. बीमारी की चपेट में आने के कुछ देर बाद ही उसे ओआरएस का घोल पिलाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. उधर, केजरीवाल अस्पताल में भरती गायघाट की दो वर्षीया अनुराधा की भी मृत्यु हो गयी. इस बीमारी से पीड़ित दो बच्चे एसकेएमसीएच में भरती कराये गये.

इनमें सलेमपुर अहियापुर की पांच वर्षीया काजल व सरैया की सात वर्षीया काजल कुमारी तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थी. मीनापुर की ही महदेइया निवासी सरिता कुमारी को भी एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. केजरीवाल अस्पताल में भी सरैया के छह वर्षीय श्याम को भरती कराया गया. इस बीमारी से अब तक 18 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version