महिला ने घर में घुसे युवक को टेंगारी से काटा, मौत
मोतीपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के आंडोल गांव में शुक्रवार की देर रात अवैध संबंध में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के जयचंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने […]
मोतीपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के आंडोल गांव में शुक्रवार की देर रात अवैध संबंध में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के जयचंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने महिला को भी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने मौके से धारदार हथियार टेंगारी बरामद किया है. जयचंद्र सिंह के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस के समक्ष महिला ने जयचंद्र सिंह से संबंध होने की बात भी कबूली है. महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर हत्या करने की बात भी स्वीकारी है.
पुलिस का कहना है कि जयचंद्र सिंह का अपने ही पड़ोस की एक महिला के साथ सम्बंध था. महिला तीन बच्चों की मां है. मृतक जयचंद्र सिंह भी बाल बच्चेदार हैं. महिला का पति दिल्ली में रहकर काम करता है. फिलहाल वह अपने घर पर आया हुआ है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया है कि शुक्रवार की रात वह खाना बना रही थी. इसी दौरान जयचंद्र सिंह अपने हाथ में टेगारी लेकर उसके घर में घुस गया. उससे जबरदस्ती करने लगा.
जिसका वह विरोध की, पर वह नहीं माना. इसके बाद उसने अपने पुत्र के साथ मिलकर धारदार टेंगारी और डंडे से प्रहार कर उसको मौत का घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार महिला ने जयचंद्र के साथ सम्बन्ध होने की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि महिला ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने पुत्र के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकारी है.