इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर में आग
ओटी का मॉनीटर, एसी जला, उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) में शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. बाहर धुआं निकलने लगा, तब कर्मचारियों को जानकारी हुई. कमरे में धुआं भर जाने के कारण आग पर काबू पाने में कर्मचारियों को काफी […]
ओटी का मॉनीटर, एसी जला, उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) में शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. बाहर धुआं निकलने लगा, तब कर्मचारियों को जानकारी हुई. कमरे में धुआं भर जाने के कारण आग पर काबू पाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरवाजा खोला गया, तो कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.
इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़ कर कमरे में आग बुझाने वाला गैस छोड़ा गया, जिससे आग पर नियंत्रण हो सका. धुआं कम होने के बाद कर्मचारी अंदर गए और ठीक से आग बुझाया. घटना में ऑपरेटर थियेटर का मॉनीटर और एसी जल गया है. वहीं, अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
बताया गया कि ओटी की वॉयरिंग पुरानी हो गयी है. इस कारण अक्सर शॉर्ट सर्किट की घटना होती रहती है. गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि शॉर्ट सर्किट से करीब आधा घंटा पहले ही वहां एक महिला का प्रसव ऑपरेशन से कराया गया था. महिला को वॉर्ड में शिफ्ट करने के बाद कर्मचारी बाहर बैठे थे. इसी बीच आग लग गयी. कमरे से धुआं बाहर निकलने लगा और इमरजेंसी सॉयरन बजने लगा. इसके बाद वॉर्ड में भर्ती मरीज और परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी इधर-उधर भागने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुनील कुमार शाही भी पहुंच गये. देर रात तक कर्मचारी ओटी की सफाई में जुटे थे. अधिकारियों ने बताया कि उपकरणों की मरम्मत के बाद ही उसमें ऑपरेशन शुरू हो सकेगा.