लीची नहीं, गर्मी-कुपोषण चमकी की वजह : 1995 से चल रहा है बिहार में मानसून पूर्व बच्चों की मौत का सिलसिला

सरकारी लापरवाही के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का अभाव एम्स के विशेषज्ञों ने भी ‘चमकी’ को प्री मानसून इंसेफेलाइटिस कहा पटना /कोलकाता : देश-विदेश में प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की लीची एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन अपने रसीले स्वाद के लिए नहीं, बल्कि चमकी बुखार के कारण. गौरतलब है कि इस चमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 8:32 AM
सरकारी लापरवाही के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का अभाव
एम्स के विशेषज्ञों ने भी ‘चमकी’ को प्री मानसून इंसेफेलाइटिस कहा
पटना /कोलकाता : देश-विदेश में प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की लीची एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन अपने रसीले स्वाद के लिए नहीं, बल्कि चमकी बुखार के कारण. गौरतलब है कि इस चमकी बुखार से बिहार में सौ से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है तो कुछ इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मासूमों पर टूटे इस मौत के कहर की जांच के लिए कोलकाता से मेडिकल सर्विस सेंटर की चार सदस्यीय टीम तीन जुलाई को मुजफ्फरपुर पहुंची.

तीन व चार जुलाई को इस टीम ने मुजफ्फरपुर के आस-पास इस बीमारी से प्रभावित गांवों में रह कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस बारे में मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ विप्लव चंद्रा ने बताया, ‘हमारी टीम ने बिहार दौरे पर सबसे पहले तो सिलौट, बिशनपुर, किशनपुर सेठ, मदीपुर, प्रह्लादपुर, सबहापुर, रतौनिया गांवों का दौरा किया. वहां पीड़ित बच्चों के परिवारों से हमने मुलाकात की. करीब 181 बच्चों का इलाज किया, जिससे यह पता चला कि बच्चों की मौत गर्मी व कुपोषण से हुई है, क्योंकि इसके कारण उन बच्चों के शरीर में माइटोकांड्रिया (कोशिका का ऊर्जा गृह) क्षतिग्रस्त हुई थी.

माइटोकांड्रिया के प्रभावित होने से बच्चों के शरीर में शुगर लेबल घट कर 20 से 40 तक पहुंच गया था और मेटाबॉलिज्म भी प्रभावित हुई, जिससे बच्चों के मल्टीपल ऑर्गन जैसे किडनी, लीवर व मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि इस बीमारी के लिए लीची जिम्मेवार नहीं, बल्कि गर्मी, आर्द्रता और कुपोषण प्रमुख कारण है. क्योंकि मानसून से पहले ही मुजफ्फरपुर और आस-पास के गांवों का तापमान 45 से 46 डिग्री तक देखा गया है. सबसे चैंकानेवाली बात यह है कि चमकी बुखार से प्रभावित गांव के 90 फीसदी घरों में वेंटिलेशन की भी व्यवस्था नहीं है. घर में खिड़की भी नहीं है. एम्स के विशेषज्ञों ने चमकी बुखार को प्री मानसून इंसेफेलाइटिस नाम दिया है.

स्वास्थ केंद्रों की कमी से जूझता बिहार
यहां स्वास्थ्य सेवा केंद्रों की काफी कमी है. जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, भगवान भरोसे ही चल रहे हैं. इन केंद्रों में ग्लूकोज जांच तक की व्यवस्था नहीं है. डॉ चंद्रा ने खेद व्यक्त करते हुए बताया कि 1995 से हर साल मानसून से पहले मुजफ्फरपुर में इस तरह के बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है. प्रशासन लीची को जिम्मेवार ठहरा देती है. चमकी या प्री मानसून इंसेफेलाइटिस दोनों का इलाज संभव है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा सकता है, लेकिन बिहार सरकार की लापरवाही के कारण हर साल सैकड़ों बच्चे बेमौत मारे जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल सर्विस सेंटर की ओर से जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version