मुजफ्फरपुर : 16 जुलाई की मध्यरात्रि 1.31 बजे से चंद्रग्रहण

मुजफ्फरपुर : सावन शुरू होने के एक दिन पहले 16 जुलाई की मध्य रात्रि चंद्रग्रहण लगेगा. यह रात 1 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बज कर 30 मिनट तक रहेगा. आठ घंटे पहले सूतक लगने के कारण 16 जुलाई की शाम 5 बजे से शहर के सभी मंदिर बंद हो जायेंगे. 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 5:49 AM

मुजफ्फरपुर : सावन शुरू होने के एक दिन पहले 16 जुलाई की मध्य रात्रि चंद्रग्रहण लगेगा. यह रात 1 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बज कर 30 मिनट तक रहेगा. आठ घंटे पहले सूतक लगने के कारण 16 जुलाई की शाम 5 बजे से शहर के सभी मंदिर बंद हो जायेंगे.

17 जुलाई की सुबह 4.30 के बाद सभी मंदिर खुलेंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार यह चंद्रग्रहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहलायेगा. चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 2 घंटे 59 मिनट होगी. चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा.
ज्योतिष पंडित प्रभात मिश्र कहते हैं कि ग्रहण काल के दौरान यदि खाना जरूरी हो, तो सिर्फ खानपान की उन्हीं वस्तुओं का उपयोग करें, जिनमें सूतक लगने से पहले तुलसी पत्र डाला गया हो. ग्रहणकाल में प्रकृति में कई तरह की अशुद्ध व हानिकारक किरणों का प्रभाव रहता है, इसलिए कई ऐसे कार्य हैं, जिन्हें ग्रहण के दौरान करने की मनाही है.

Next Article

Exit mobile version