मुजफ्फरपुर : चार घंटे तक गुल रही आधे शहर की बिजली
मुजफ्फरपुर : रविवार को हुई बारिश में शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. शहर में दो 33 केवीए फीडर एमआइटी व चंदवारा का तार टूटने के करीब आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसमें ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर, बैरिया, संजय सिनेमा रोड, लक्ष्मी चौक, महेश बाबू चौक, एमआइटी, पुलिस लाइन, दाउदपुर कोठी, […]
मुजफ्फरपुर : रविवार को हुई बारिश में शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. शहर में दो 33 केवीए फीडर एमआइटी व चंदवारा का तार टूटने के करीब आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसमें ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर, बैरिया, संजय सिनेमा रोड, लक्ष्मी चौक, महेश बाबू चौक, एमआइटी, पुलिस लाइन, दाउदपुर कोठी, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट गोला, अंडी गोला, गरीबस्थान, कंपनीबाग, जूरन छपरा, चंदवारा, बनारस बैंक चौक, जेल चौक, चतुर्भुज स्थान चौक, बीएमपी-6, मालीघाट, अमर सिनेमा रोड, रमना, जिला स्कूल पानी टंकी चौक, मिस्कॉट, मदनानी लेन, गौशाला रोड, अमर सिनेमा रोड, जवाहरलाल रोड आदि इलाके शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक 33 केवीए एमआइटी फीडर का तार जीरोमाइल में पेट्रोल पंप के पास टूट गया, इस कारण एमआइटी व सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जो करीब चार घंटे (3 से 7 बजे तक) शाम सात बजे चालू हुआ, लेकिन चालू होने के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रिपिंग होती रही.
वहीं 33 केवीए चंदवारा फीडर का तार मेडिकल ओवरब्रिज के पास तार टूटने के कारण करीब तीन घंटे (2 से 5 बजे तक) चंदवारा व मिस्कॉट पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण मेडिकिल ओवरब्रिज फोरलेन के पास करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. सड़क पर तार गिरने के कारण गाड़ी का आवागमन एक घंटे ठप हो गया था.
वहीं 11 केवीए ब्रह्मपुरा फीडर की बिजली एमआइटी चालू होने के फॉल्ट के कारण ब्रेक डाउन हो गया, जो करीब पांच घंटे बाद करीब आठ बजे रात को चालू हुआ. इसके अलावा बारिश में छोटे मोटे एलटी लाइन के फॉल्ट को लेकर गोबरसही, भगवानपुर के कुछ मोहल्ले व अन्य इलाकों में एक से दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही.
इधर ग्रामीण इलाकों में टाउन थ्री फीडर तीन घंटे फॉल्ट के कारण बंद रहा, इस कारण तुर्की, मनियारी, कुढ़नी के कुछ इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं पश्चिमी व पूर्वी ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश में एलटी लाइन के फॉल्ट को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही.
