मुजफ्फरपुर : बारिश से शहर में चारों ओर नारकीय स्थिति

मुजफ्फरपुर : रविवार को हुई बारिश से शहर में चारों ओर नारकीय स्थिति हो चुकी है. मुख्य सड़क से लेकर गलियों की स्थिति बहुत ही खराब है. रविवार को कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण बारिश में पूरा कूड़ा सड़क पर फैल गया. वहीं कई जगह नाला उड़ाही का मलबा सड़क पर रखा था, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 5:51 AM

मुजफ्फरपुर : रविवार को हुई बारिश से शहर में चारों ओर नारकीय स्थिति हो चुकी है. मुख्य सड़क से लेकर गलियों की स्थिति बहुत ही खराब है. रविवार को कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण बारिश में पूरा कूड़ा सड़क पर फैल गया.

वहीं कई जगह नाला उड़ाही का मलबा सड़क पर रखा था, जो कुछ सड़क पर पसर गया और नाले में वापस चला गया. खासकर के वैसे इलाके जहां सड़क व नाला निर्माण कार्य चल रहा है वहां पैदल चलना भी दूभर हो चुका है.
शहर की कुछ मुख्य सड़क व निचले हिस्से वाले गली मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति हो गयी है. धर्मशाला चौक, स्टेशन रोड, केदारनाथ रोड, मोतीझील सहित शहर के कई नीचले इलाके में जल जमाव हो चुका है. सिकंदरपुर मेन रोड में नाला निर्माण चल रहा है, इस कारण वहां पैदल चलना भी दूभर हो चुका है.
बीबीगंज गोविंदपुरी पोखरी रोड स्थिति बहुत ही खराब है. एक तो वहां के सड़कों की स्थिति बहुत ही जर्जर है, ऊपर से बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति हो गयी है. भगवानपुर पुल बनने के पश्चिमी इलाके कई लोग इसी रास्ते शहर में आते व जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version