कटरा में घर में सोयी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट हत्या
बेटे ने पिता के खिलाफ कटरा थाने में हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर/कटरा : कटरा थानाक्षेत्र के लेउदी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग मो. अख्तर ने अपनी पत्नी रौशन खातुन (50) की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. घटना को अंजाम देने के बाद मो. अख्तर […]
बेटे ने पिता के खिलाफ कटरा थाने में हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर/कटरा : कटरा थानाक्षेत्र के लेउदी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग मो. अख्तर ने अपनी पत्नी रौशन खातुन (50) की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. घटना को अंजाम देने के बाद मो. अख्तर मौके से फरार हो गया.
सोमवार की सुबह इसकी सूचना पर थानेदार सिकिंदर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकरउसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त की गयी. इस मामले में मृतका के पुत्र मो. नेयाज ने अपने पिता के खिलाफ मां रौशन खातून की हत्या करने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मो. नेयाज ने पुलिस को बताया कि उसकी मां रात्रि करीब साढ़े बारह बजे घर में सो रही थी. उसी समय उसके पिता हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बाहर से आये. वह अभी कुछ समझ पता, इससे पहले मां पर तबाड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके पहुंचने से पहले ही पिता कुल्हाड़ी छोड़ कर भाग निकले. पड़ोसियों की मदद से वह अपनी जख्मी मां को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानेदार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.