पहले पति ने साथ छोड़ा फिर घरवालों ने ठुकराया

प्लेटफाॅर्म छह पर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास मुजफ्फरपुर : मैं जिंदगी से तंग आ गयी हूं… मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया है. मेरी एक तीन साल की बच्ची है. उसको बाप का प्यार नहीं मिल रहा. मुझे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है. मेरे पास न तो पति हैं और न ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 2:07 AM

प्लेटफाॅर्म छह पर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

मुजफ्फरपुर : मैं जिंदगी से तंग आ गयी हूं… मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया है. मेरी एक तीन साल की बच्ची है. उसको बाप का प्यार नहीं मिल रहा. मुझे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है. मेरे पास न तो पति हैं और न ही मैं अपनी बच्ची को प्यार दे पा रही हूं.
मायकेवालों बोझ बनी हुई हूं. वे भी अब पहले जैसा व्यवहार नहीं करते. मेरा मर जाना ही अच्छा है. जंक्शन पर बुधवार को ट्रेन से कट कर जान देने का प्रयास कर रही चंदवारा की एक महिला को जीआरपी ने जब बचाया, तो उसने रोते हुए अपनी व्यथा सुनायी.
महिला ने बताया कि शादी के करीब एक साल तक सबकुछ अच्छा था. ससुराल वाले भी काफी अच्छा व्यवहार करते थे. अचानक उसके पति व ससुरालवाले उससे मारपीट गाली-गलौज करने लगे. खाना-पीना भी उसे नहीं दिया जाता था. लगातार प्रताड़ित होने पर वह अपने मायके चली गयी.
उसके परिवार के लोगों ने भी उसका साथ छोड़ दिया. बुधवार काे परिवार में विवाद हुआ था. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि महिला को जीआरपी पुलिसकर्मी ने बचा लिया है. महिला के परिवार के लोगों को बुलाया गया है. देर रात उसे घर भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version