16 लाख यात्रियों ने यूटीएस एप से कटाया टिकट

यात्रियों को जागरूक करने पहुंचे डिप्टी सीसीएम दिलीप कुमार मुजफ्फरपुर : यात्रियों को टिकट लेने में सुगमता प्रदान करने के लिए रेलवे ने पिछले वर्ष यूटीएस ऑन मोबाइल सेवा प्रारंभ की. इसमें यात्री अपने मोबाइल पर एप के माध्यम से टिकट कटा सकते हैं. अनारक्षित रेलवे काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 2:54 AM

यात्रियों को जागरूक करने पहुंचे डिप्टी सीसीएम दिलीप कुमार

मुजफ्फरपुर : यात्रियों को टिकट लेने में सुगमता प्रदान करने के लिए रेलवे ने पिछले वर्ष यूटीएस ऑन मोबाइल सेवा प्रारंभ की. इसमें यात्री अपने मोबाइल पर एप के माध्यम से टिकट कटा सकते हैं.
अनारक्षित रेलवे काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा पा सकते हैं. यह बातें गुरुवार को जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि यात्री गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद अनारक्षित टिकट काउंटर पर या डिजिटल के माध्यम से 100 से लेकर 5000 तक का पेमेंट रेलवे के अकाउंट में एडवांस में करके यात्री अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल पर टिकट ले सकते हैं. मोबाइल टिकट का रंग प्रतिदिन अलग-अलग होता है. इससे चेकिंग में भी आसानी होती है.

Next Article

Exit mobile version