गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर/मड़वन : वाजितपुर कोदरिया गांव में बिजली नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने सदर थाना क्षेत्र के गोल पोखर के समीप शनिवार को एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 3:10 AM

मुजफ्फरपुर/मड़वन : वाजितपुर कोदरिया गांव में बिजली नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने सदर थाना क्षेत्र के गोल पोखर के समीप शनिवार को एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आक्रोशित लोगों ने बताया कि बारिश के कारण वाजितपुर गांव में पेड़ टूट कर बिजली के तार पर गिर गया. इससे गांव के करीब 200 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बिजली चालू कराने का अनुरोध किया. लेकिन, वे लोग टाल मटोल करने लगे. इससे नाराज होकर लोगों ने जाम कर दिया.

इधर, जाम की सूचना मिलने पर सदर थानेदार राजेश्वर प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने मौके पर से ही बिजली विभाग के अधिकारियों को कॉल कर बिजली की समस्या व जाम करने के मामले से अवगत कराया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंच कर बिजली के टूटे तार को मरम्मत करने का काम शुरू किया. देर शाम तक बिजली आपूर्ति चालू करने की कवायद जारी थी.

Next Article

Exit mobile version