नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं
मुजफ्फरपुर: नियोजन के दो साल बाद भी नियोजन इकाइयों ने नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र का सत्यापन कराके शिक्षा विभाग को नहीं सौंपा है. विभाग ने नियोजन इकाइयों को 15 दिन में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापित करा विभाग को सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं प्रमाणपत्र जमा नहीं करने वाले शिक्षकों से भी प्रमाणपत्र लेकर […]
मुजफ्फरपुर: नियोजन के दो साल बाद भी नियोजन इकाइयों ने नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र का सत्यापन कराके शिक्षा विभाग को नहीं सौंपा है. विभाग ने नियोजन इकाइयों को 15 दिन में नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापित करा विभाग को सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं प्रमाणपत्र जमा नहीं करने वाले शिक्षकों से भी प्रमाणपत्र लेकर सत्यापित करने को कहा है.
डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि वर्ष 2012-14 में नियोजन शिक्षकों के प्रमाणपत्र सत्यापित करा नियोजन इकाइयों को विभाग को सौंपना था. विभागीय बैठक में प्रतिवेदन की मांग लगातार की जा रही है. बावजूद नियोजन इकाई सत्यापन से संबंधित सूची नहीं सौंप रही है. उन्होंने कहा, सभी नियोजन इकाइयों को 12 अगस्त तक नियोजित शिक्षकों से प्रमाणपत्र प्राप्त कर संबंधित बोर्ड से सत्यापित करा विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है. 12 अगस्त तक नियोजन इकाई प्रमाणपत्र विभाग को नहीं सौंपती है तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
नगर माध्यमिक शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र : मुजफ्फरपुर. नगर निगम कार्यालय में सोमवार को चयनित करीब दो दर्जन से अधिक नगर माध्यमिक शिक्षकों को नगर आयुक्त सीता चौधरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. ग्यारह जुलाई को निगम कार्यालय में लगे शिक्षक नियोजन मेला में कुल 43 पद में 41 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया था. नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षा विभाग से रामजी शर्मा उपस्थित थे.