अंगीभूत कॉलेजों में नहीं भरी स्नातक की सीटें

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन (सत्र 2014-15) में नामांकन की गति काफी धीमी है. विवि की ओर से निर्धारित नामांकन की आखिरी तिथि (18 जुलाई) तक कई कॉलेजों में कला व विज्ञान की काफी संख्या में सीटें रिक्त रह गयी है. इसे देखते हुए करीब आधा दर्जन कॉलेजों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 10:40 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन (सत्र 2014-15) में नामांकन की गति काफी धीमी है. विवि की ओर से निर्धारित नामांकन की आखिरी तिथि (18 जुलाई) तक कई कॉलेजों में कला व विज्ञान की काफी संख्या में सीटें रिक्त रह गयी है.

इसे देखते हुए करीब आधा दर्जन कॉलेजों के प्राचार्य ने अध्यक्ष छात्र कल्याण से नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की है. उनकी मांग को देखते हुए नामांकन की आखिरी तिथि को बढ़ा कर 30 जुलाई कर दिया गया है. कक्षा एक अगस्त से चलेगी. छात्रों के पंजीयन के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गयी है.

विवि में पिछले कई वर्षो से अंगीभूत कॉलेजों की अपेक्षा संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के प्रति छात्रों की रुचि देखी गयी है. इस कारण अंगीभूत कॉलेजों में कई विषयों की सीटें खाली रह जाती है. बीते वर्ष विवि नामांकन समिति ने छात्रों की रुचि के आधार पर सीटों के निर्धारण का फैसला लिया. इसके लिए वर्ष 2012 में नामांकित व परीक्षा में शामिल छात्र-छात्रओं की संख्या को आधार बनाया गया. इसके आधार पर कॉलेजों में अधिकांश विषयों की सीटें 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक घट गयी. इसके बावजूद इस वर्ष सीटें खाली रह गयी. इसे देखते हुए एलएनटी कॉलेज, रामेश्वर सिंह कॉलेज, समता कॉलेज जंदाहा, एसके सिन्हा महिला कॉलेज मोतिहारी व रामलखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया के प्राचार्य ने नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग की थी. फिलहाल नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग किसी संबद्ध कॉलेज की तरफ से नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version