मोतीपुर में ठेकेदार की गोली मार हत्या
मोतीपुर : एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दरिया छपड़ा निवासी विकास दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी. वह मुजफ्फरपुर शहर में ठेकेदारी पर भवन बनाने का काम करते थे. देर शाम घर लौटते समय घटना हुई. अपराधियों ने उनके सिर […]
मोतीपुर : एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दरिया छपड़ा निवासी विकास दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी. वह मुजफ्फरपुर शहर में ठेकेदारी पर भवन बनाने का काम करते थे. देर शाम घर लौटते समय घटना हुई. अपराधियों ने उनके सिर में नजदीक से गोली मारी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच पहुंची.
मौके से पुलिस ने विकास की स्कूटी, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है. पुलिस के पहुंचने तक स्कूटी स्टार्ट थी. बताया जाता है कि स्व डॉ नंद किशोर दुबे के पुत्र विकास गांव के ही मोहम्मद शमसुल के साथ अपनी स्कूटी से मुजफ्फरपुर से अपने घर आ रहे थे. मोहम्मद शमसुल को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने साथ रखा है. Â बाकी पेज 19 पर