बीआरएबीयू सात कॉलेजों में खोलेगा साइबर कैफे
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्रों को सस्ते दर पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में साइबर कैफे खोलेगा. इसके लिए चार जिलों में अभी सात कॉलेजों का चयन कर लिया गया है. यहां अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही संबद्ध कॉलेज के छात्र भी सब्सिडाइज्ड दर पर इंटरनेट का उपयोग कर […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्रों को सस्ते दर पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में साइबर कैफे खोलेगा. इसके लिए चार जिलों में अभी सात कॉलेजों का चयन कर लिया गया है. यहां अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही संबद्ध कॉलेज के छात्र भी सब्सिडाइज्ड दर पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे.
साइबर कैफे का संचालन संबंधित कॉलेज के प्राचार्य की देखरेख में किया जायेगा. कुलपति डॉ राजेश सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद छात्र-छात्राओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया.
विवि के कार्यक्षेत्र वाले सभी जिलों में मुख्यालय पर स्थित कॉलेजों में साइबर कैफे खोला जायेगा. मुजफ्फरपुर के साथ ही बेतिया, मोतिहारी व सीतामढ़ी में सात कॉलेजों का चयन अभी किया गया है. साइबर कैफे की सुविधा का लाभ कॉलेजों के साथ ही पीजी विभागों के छात्र भी ले सकेंगे. विवि के अधिकारियों का कहना है कि हर महीने साइबर का उपयोग कितने छात्र-छात्राओं ने किया, इसकी रिपोर्ट संबंधित कॉलेज के प्राचार्य विश्वविद्यालयको भेजेंगे. इसके आधार पर ही विवि की ओर से कॉलेजों को भुगतान किया जायेगा.