प चंपारण और मधुबनी में बांध टूटे, आवागमन ठप

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इधर, बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 18 लोगों की मौत हो गयी है. इनमें से अधिकांश का शव बरामद कर लिया गया है. दरभंगा के निचले हिस्सों में पानी प्रवेश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 7:34 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इधर, बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 18 लोगों की मौत हो गयी है.

इनमें से अधिकांश का शव बरामद कर लिया गया है. दरभंगा के निचले हिस्सों में पानी प्रवेश कर रहा है. मधुबनी जिले में कोसी, कमला, गेहुमा, भूतही बलान, अधवारा समूह की नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

इससे बेनीपट्टी, बिस्फी, मधेपुर, झंझारपुर, घोघरडीहा सहित कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंगलवार की देर रात बिस्फी प्रखंड में रघौली, जगवन व रथौस में धौंस नदी का महाराजी बांध टूट गया. वहीं, बेनीपट्टी में जमींदारी बांध भी टूट गया है. इधर, पश्चिम चंपारण के सिकटा में बुधवार को बाढ़ के कारण त्रिवेणी कैनाल दो जगहों पर ध्वस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version