बैरिया में एक घंटे पर बिजली कट
ओवरलोड. चांदनी चौक, ब्रह्मपुरा व दामोदरपुर में अधिक परेशानी... पिक आवर में शाम 5 से रात के 12 तक डिमांड 28 से 30 मेगावाट एमआइटी पीएसएस के फीडर को दो-दो घंटे के रोटेशन पर आपूर्ति मुजफ्फरपुर : एमआइटी 33केवीए फीडर के ओवरलोड होने के कारण बैरिया, ब्रह्मपुरा, दामोदपुर इलाके में पिछले एक सप्ताह से बिजली […]
ओवरलोड. चांदनी चौक, ब्रह्मपुरा व दामोदरपुर में अधिक परेशानी
पिक आवर में शाम 5 से रात के 12 तक डिमांड 28 से 30 मेगावाट
एमआइटी पीएसएस के फीडर को दो-दो घंटे के रोटेशन पर आपूर्ति
मुजफ्फरपुर : एमआइटी 33केवीए फीडर के ओवरलोड होने के कारण बैरिया, ब्रह्मपुरा, दामोदपुर इलाके में पिछले एक सप्ताह से बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. हाल यह है कि इन इलाकों में हर एक घंटे पर बिजली कटती है जो एक से डेढ़ घंटे बाद आती है. इसमें सबसे खराब स्थिति बैरिया व ब्रह्मपुरा फीडर से जुड़े ब्रह्मपुरा, संजय सिनेमा रोड, लक्ष्मी चौक, महेश बाबू चौक, बैरिया, चांदनी चौक,राहुल नगर, कोल्हुआ,कृष्णमोहन नगर, पठान टोली, दादर कोल्हूआ ,दामोदरपुर मेन रोड, पठान टोली, बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड के सुभाष नगर, गरम चौक, कोल्हूआ बैरिया क्षेत्रों के चार दर्जन से अधिक छोटे-बड़े मोहल्ले में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है.
एक तो ओवरलोड के कारण रोटेशन पर बिजली चलती है, ऊपर से बीच में फॉल्ट (ब्रेक डाउन) हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. ऐसे में सुबह से लेकर रात तक बिजली संकट की स्थिति बनी रहती है.
बैरिया व ब्रह्मपुरा क्षेत्र के उपभोक्ताओं की माने तो अभी बीते एक सप्ताह से 24 घंटे में मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिल रही है. 33 केवीए एमआइटी फीडर की क्षमता 18 मेगावाट बिजली की है, जिससे दो पावर सब स्टेशन एमआइटी व सिकंदरपुर को बिजली आपूर्ति होती है. इससे अधिकतम 22 मेगावाट तक आपूर्ति की जाती है. पिक आवर (शाम 5 से रात के 12 बजे तक) में इन दोनों पीएसएस की डिमांड 28 से 30 मेगावाट हो जाती है. ऐसे में लोड बढ़ने पर पीएसएस के 11 केवीए फीडरों को दो-दो घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जाती है.
एमआइटी पीएसएस के बैरिया फीडर का लोड 8, एमआइटी 1.5 से 2, दामोदरपुर 3, ब्रह्मपुरा का लोड 4 मेगावाट है. वहीं सिकंदरपुर पीएसएस के सिकंदरपुर का 6, गरीबस्थान का 3, कालीमंदिर 3 व टीवी सेंटर का लोड 1.5 से 2 मेगावाट है. शाम के समय पिक आवर में फॉल्ट से परेशानी बढ़ जाती है. मामले में शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया ओवरलोड के कारण एमआइटी व सिकंदरपुर के फीडर को दो घंटे के रोटेशन पर चलाया जा रहा है. वहीं फीडर के लोड को कम करने के लिए सुधा डेयरी से एमआइटी पीएसएस की नयी लाइन का काम स्वीकृत हो गया, प्रोजेक्ट की ओर से इस पर जल्द काम शुरू होगा तो उपभोक्ताओं को लोडशेडिंग से राहत मिलेगी.
पांच दिन बाद कटरा पावर सब स्टेशन से बिजली चालू : मुजफ्फरपुर : पांच दिन बाद छठे दिन कटरा पावर सब स्टेशन की बिजली शाम को सात बजे तक चालू हो गयी. पीएसएस में पानी कमने के बाद कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार अपने सहायक व कनीय अभियंता के साथ शुक्रवार सुबह से ही ट्रैक्टर पर बैठकर पेट्रोलिंग करने निकले और शाम तक पीएसएस से निकलने वाले तीन फीडर बसघट्टा, बरैठा व कटरा की बिजली चालू करायी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बाढ़ को लेकर 14 जुलाई को सुरक्षा के मद्देनजर बिजली बंद की गयी थी. शुक्रवार को पीएसएस से जुड़े 90 प्रतिशत इलाकों की बिजली चालू कर दी गयी.
वहीं वैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां अधिक पानी अभी भी है वहां की बिजली बंद है, पानी कमते ही वहां की लाइन दुरुस्त कर बिजली चालू कर दी जायेगी.
