हटिया स्टेशन पर गिरफ्तार, फर्जी टिकट बनाने वाला गिरोह का सदस्य, लॉज में रह कर छह माह से कर था अदला-बदली
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह के 5वें सदस्य को बीते दिनों आरपीएफ हटिया की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सरैया थाना क्षेत्र के अजीतपुर के रहने वाले वीर बहादुर सहनी से देर रात तक पूछताछ के साथ, उसके निशानदेही पर छापेमारी हुई. हटिया स्टेशन के टिकट काउंटर से पकड़े जाने के बाद लोकल थाना की मदद से हटिया बिरसा चौक स्थित एक लॉज में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान हटिया आरपीएफ टीम को 131 माइक्रो रबर स्टाम्प, मोबाइल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया. इसके साथ ही टेंपरिंग किया हुआ, नौ अलग-अलग नंबरों का फर्जी टिकट बरामद हुआ. आरपीएफ की टीम बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति लगभग छह महीनों से रेलवे सामान्य टिकटों में हेरा-फेरी कर देश के अलग-अलग बड़े रेल स्टेशनों पर रेल के सामान्य श्रेणी में यात्रा कर रहे, यात्रियों के साथ धोखोधड़ी कर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा करता था. जिसकी पुष्टि हुई है. पकड़ाए व्यक्ति पास से बरामद रेलवे के फर्जी टिकटों व माइक्रो रबर स्टाम्प के साथ अन्य सामान को जब्त कर, उसे आगे की कार्रवाई के लिये जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया. एक और गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गयी है. वहीं अन्य सक्रिय सदस्यों को पकड़ने के लिये टीम अभियान चला रही है.
मुजफ्फरपुर में बीते दो दिसंबर को इसी मामले में 4 लोगों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं रैकेट के अन्य सदस्यों की धड़-पकड़ के लिए रांची सहित कई स्टेशनों पर मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार की ओर से सूचना दी गयी थी. इसी दौरान बीते दिनों रविवार को हटिया जंक्शन पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांचवें सदस्य की गिरफ्तारी हुई. बताया गया कि स्टेशन से कम दूरी वाले स्टेशन तक का सामान्य श्रेणी का रेल यात्रा टिकट खरीदकर उसमें गलत ढंग से हेर-फेर कर यात्रियों से टिकट का अदला-बदली कर यात्रियों से प्राप्त टिकट को रेलवे काउंटर पर रद्द करवाकर पैसे प्राप्त कर लेता था. बता दें कि इससे पहले पकड़े गये लोगों के पास से 140 माइक्रो रबर स्टांप बरामद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है