चार माह में छठी बार जला सर्किट हाउस पंप, पानी के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस का पुराना पंप फिर जल गया है. इससे इस पंप से जुड़े इलाके में हाहाकार मचा है. आजाद कॉलोनी, जैतपुर कॉलोनी, मदरसा रोड, चित्रगुप्त पुरी, बख्सी कॉलोनी सहित आसपास के इलाके में पानी की भीषण समस्या हो गयी है. माड़ीपुर सर्किट हाउस पंप से मुस्लिम बहुल इलाके में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 7:18 AM

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस का पुराना पंप फिर जल गया है. इससे इस पंप से जुड़े इलाके में हाहाकार मचा है. आजाद कॉलोनी, जैतपुर कॉलोनी, मदरसा रोड, चित्रगुप्त पुरी, बख्सी कॉलोनी सहित आसपास के इलाके में पानी की भीषण समस्या हो गयी है.

माड़ीपुर सर्किट हाउस पंप से मुस्लिम बहुल इलाके में सबसे ज्यादा पानी की आपूर्ति होती है. अधिकतर परिवार निगम के पानी पर ही आश्रित हैं. इधर, अप्रैल से लेकर अबतक छठी बार जलने के कारण पंप को बार-बार बदला गया है.
पहले 50 एचपी का मोटर लगा था, जिसे सबमर्सिबल में बदला गया. 15 व 30 एचपी का सबमर्सिबल पंप बार-बार लगाया जा रहा है, लेकिन स्टार्टर पुराने 50 एचपी के पंप का लगा होने के कारण बार-बार पंप जल जा रहा है.
हालांकि, मंगलवार को इस मामले को लेकर वार्ड नंबर 08 के पार्षद मो एनामुल हक ने नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा से मिल लोगों की समस्या से अवगत कराया. नगर आयुक्त ने जल कार्य शाखा को अविलंब जले हुए पंप को बदलने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version