भारी बारिश से नदियों में उफान, फिर बाढ़ का खतरा

बाढ़ : औराई, कटरा व गायघाट में चौकसी, नौ प्रखंड प्रभािवत मुजफ्फरपुर : नेपाल व बिहार में भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. कमला, कोसी, करेह, बागमती और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर दो दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 3:15 AM

बाढ़ : औराई, कटरा व गायघाट में चौकसी, नौ प्रखंड प्रभािवत

मुजफ्फरपुर : नेपाल व बिहार में भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. कमला, कोसी, करेह, बागमती और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर दो दिनों तक स्थिर रहने के बाद बुधवार से घटने लगा है. बागमती नदी का जलस्तर कटाैझा में लाल निशान से ऊपर है. उधर, भारी बारिश व बाढ़ की आशंका के मद्देनजर दरभंगा और सीतामढ़ी में स्कूल बंद कर दिये गये हैं.
बूढ़ी गंडक सिकंदरपुर में खतरे के निशान दो सेंमी नीचे है, जबकि बागमती नदी कटौझा में खतरे के निशान 1.49 मीटर ऊपर है. बागमती नदी में पानी बढ़ने से औराई, कटरा एवं गायघाट में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बांध के सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बांध पर बने रेन कट के मरम्मत करने का निर्देश दिया है. रजवाड़ा स्लुइस गेट से फिर रिसाव शुरू हो जाने से लोग भयभीत हैं.
एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के साथ अभियंताओं की टीम ने बांध का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया. मुजफ्फरपुर के नौ प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. बंदरा व मुरौल के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ से 210 गांवों की तीन लाख 50 हजार की आबादी प्रभावित है.87 नाव एवं आठ मोटरबोट से राहत व बचाव काम चल रहा है.
दरभंगा शहर के नये इलाकों- सुंदरपुर बीरा व वार्ड नंबर दो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बुधवार को हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों के बीच 5125 पैकेट्स गिराये गये. सीतामढ़ी में लालबकेया और बागमती नदी का पानी बढ़ रहा है. नेपाल के गौर, ब्रह्मपुरी, कटहरिया आदि को अलर्ट कर दिया गया है. उधर, समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से 92 सेंमी तथा हायाघाट में बागमती खतरे के निशान से 56 सेंमी ऊपर बह रही है. वारिसनगर के मथुरापुर में स्लुइस गेट से रिसाव हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version