यात्रियों का हंगामा, लोको पायलट को घेरा

दोपहर 12.20 के बदले 2.20 बजे रवाना हुई डेमू सवारी गाड़ी... मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली डेमू सवारी गाड़ी के लेट होने पर शुक्रवार को यात्रियों ने हंगामा किया. गार्ड ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. कंट्रोल रूम ने बताया कि लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से ट्रेन को रोका गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 2:05 AM

दोपहर 12.20 के बदले 2.20 बजे रवाना हुई डेमू सवारी गाड़ी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली डेमू सवारी गाड़ी के लेट होने पर शुक्रवार को यात्रियों ने हंगामा किया. गार्ड ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. कंट्रोल रूम ने बताया कि लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से ट्रेन को रोका गया है.

इससे गुस्साये यात्रियों ने ट्रेन के लोको पायलट का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के लेट होने से काफी परेशानी होती है और उनका काम नहीं हो पाता है. कंट्रोल रूम से लाइन क्लियर होने की सूचना के बाद दोपहर 12.20 बजे खुलने वाली ट्रेन को दोपहर 2.20 बजे रवाना हुई. इधर, अपराह्न 3.30 बजे जाने वाली सवारी गाड़ी भी देर से रवाना हुई.