इमरजेंसी में डॉक्टर से दुर्व्यवहार, हंगामा

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में शुक्रवार की दोपहर मरीज को देर से देखने का आरोप लगा कर लोगों ने जम कर हंगामा किया. डॉक्टर से बदतमीजी का भी प्रयास किया. दूसरे मरीज के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. डॉक्टर की शिकायत पर सुरक्षा गार्ड हरकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 2:05 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में शुक्रवार की दोपहर मरीज को देर से देखने का आरोप लगा कर लोगों ने जम कर हंगामा किया. डॉक्टर से बदतमीजी का भी प्रयास किया. दूसरे मरीज के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. डॉक्टर की शिकायत पर सुरक्षा गार्ड हरकत में आया. इसके बाद हंगामा कर रहे मरीज के परिजन को इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया.

बताया गया कि शिवहर के तरियानी की कौशल्या देवी पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचीं. डॉक्टर ने देखने के बाद उसे सर्जरी ओपीडी में रेफर कर दिया. लेकिन मरीज के परिजन इमरजेंसी में ही दिखाने के लिए डटे रहे और हंगामा करने लगे. डॉक्टर ने समझाने का प्रयास किया, तो बदतमीजी करने पर उतारू हो गये. इधर, अस्पताल मैनेजर ने बताया कि हंगामा होने पर मरीज के परिजन को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया.