अनौपचारिक शिक्षा के 216 अनुदेशकों की ‘डी’ ग्रेड में होगी नियुक्ति
आरडीडीई ने भेजी रिक्तियां जल्द शुरू होगी बहाली मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल में अनौपचारिक शिक्षा के 216 अनुदेशकों की ‘डी’ ग्रेड में बहाली होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को आरडीडीई संगीता सिन्हा ने ये रिक्तियां सरकार को भेजी हैं. बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. पिछले माह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य […]
आरडीडीई ने भेजी रिक्तियां
जल्द शुरू होगी बहाली
मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल में अनौपचारिक शिक्षा के 216 अनुदेशकों की ‘डी’ ग्रेड में बहाली होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को आरडीडीई संगीता सिन्हा ने ये रिक्तियां सरकार को भेजी हैं. बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. पिछले माह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आरडीडीई को पत्र लिख कर अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशकों को समायोजन करने करने का निर्देश दिया था. 30 जून तक सारी रिक्तियां मांगी थीं. प्रमंडल के सभी जिलों के शिक्षा विभाग में अनुदेशकों की ‘डी’ ग्रेड में नियुक्ति की जायेगी.
डीईओ को नियुक्ति प्राधिकार
अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए प्राधिकार के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ही अनुदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जायेगी. अपर मुख्य सचिव ने आरडीडीई को निर्देश दिया है कि वह सभी डीईओ से इससे संबंधी रोस्टर भी प्राप्त करें.