26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सड़क पर उतरे एसएसपी

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार की सुबह एसएसपी जितेंद्र राणा ने सरैयागंज टावर सहित कई जगहों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान वे ट्रैफिक कंट्रोल में आ रही मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए. सुबह साढ़े दस बजे के करीब सरैयागंज टावर पर आधे घंटे तक गाड़ियों के आवागमन का […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार की सुबह एसएसपी जितेंद्र राणा ने सरैयागंज टावर सहित कई जगहों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान वे ट्रैफिक कंट्रोल में आ रही मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए.

सुबह साढ़े दस बजे के करीब सरैयागंज टावर पर आधे घंटे तक गाड़ियों के आवागमन का जायजा लेते हुए पंकज मार्केट तक पैदल ही घूम कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान यातायात प्रभारी सुधीर कुमार, ट्रैफिक दारोगा सुजीत कुमार व नगर थाने के चंद्रिका राम मौजूद थे. उन्होंने टावर से पंकज मार्केट की तरफ जाने वाली सड़क पर अस्थायी सब्जी की दुकान व ठेला देख उन्हें फौरन हटाने को कहा. उन्होंने स्थायी दुकानदारों से बातचीत कर ट्रैफिक नियंत्रण में सहयोग की अपील की.

एसएसपी ने दुकानदारों से कहा कि अपने-अपने दुकान के सामने सड़क पर ठेला या अस्थायी दुकान नहीं लगने दे. यहीं नहीं, वाहन खड़े करने वालों को भी मना करें. आप सबके सहयोग से ही इस समस्या से निबटा जा सकता है. सरैयागंज टावर के पास निरीक्षण कर वे जवाहर लाल रोड स्थित इंडसइंड बैंक के पास पहुंचे. वहां पर सड़क किनारे कूड़ा के ढ़ेर से भी जाम लगता है. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स गली के मुहाने पर भी जाम लगने की समस्या को देख वहां पर ट्रैफिक प्रभारी को दो सिपाही को अलग-अलग पाली में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. इधर, एसएसपी ने बताया कि जवाहर लाल रोड, कल्याणी, मोतीझील का निरीक्षण किया गया है. कल्याणी पर कई अस्थायी दुकान लगी हुई. सबकी अलग -अलग समस्या है. ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए कारगर प्लान तैयार करने की जरूरत है. वे जल्द ही लोगों के साथ बैठक करेंगे.

क्षतिग्रस्त सड़कें भी जिम्मेवार . शहर में जाम लगने की समस्या के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों को भी जिम्मेवार माना गया है. बुधवार को निरीक्षण के बाद एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में एक भी सड़क की स्थिति सही नहीं है. नवयुवक समिति ट्रस्ट के समीप सड़क पर जानलेवा गड्ढा बना हुआ है. सड़क से गुजरने वाले राहगीर गढ़्ढ़े से बचने के लिए बगल से गाड़ी निकालने का प्रयास करते हैं. इससे भी जाम लगता है. फुटपाथी दुकानदारों के लिए अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है. सड़क किनारे बड़ी-बड़ी इमारतें बन गयी है, लेकिन पार्कि ग की कोई व्यवस्था नहीं है. बिल्डिंग बॉयलॉज का उल्लंघन कर कई बड़ी इमारतें खड़ी कर दी गयी है. कल्याणी चौक पर भी इस कारण से ही जाम लगता है. मोतीझील की तरफ जाने वाली सड़क का मुहाना अवैध पार्किग से जाम रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels