कांवरियों के वेश में अपराधियों ने शिक्षक से 52 हजार रुपये लूटे

मुजफ्फरपुर : कांवरियों के वेश में अपाचे बाइक से पहुंचे अपराधियों ने शिक्षक अनिल कुमार से सोमवार की दोपहर 52 हजार रुपये लूट लिये. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद स्थित राइस मिल के समीप की है. शिक्षक के विरोध करने पर बदमाशों पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 4:48 AM

मुजफ्फरपुर : कांवरियों के वेश में अपाचे बाइक से पहुंचे अपराधियों ने शिक्षक अनिल कुमार से सोमवार की दोपहर 52 हजार रुपये लूट लिये. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद स्थित राइस मिल के समीप की है. शिक्षक के विरोध करने पर बदमाशों पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश झपहां की ओर भाग निकले. इस बाबत मीनापुर थाना क्षेत्र के छेगन नउरा निवासी पीड़ित शिक्षक अनिल कुमार ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार, शिक्षक अनिल कुमार रामपुर हरि कन्या विद्यालय में पदस्थापित है. उनका नेऊरा बाजार पर दो हार्डवेयर की दुकान है. सोमवार को वे घर से मार्केटिंग करने के लिए स्कूटी से शहर आ रहे थे. जैसे ही जमालाबाद राइस मिल के समीप पहुंचा कि सफेद रंग की बिना नंबर की अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश ओवरटेक करके उनको राेक दिया.

तीनों अपराधी चेहरे पर बोल- बम का गमछा बांधे हुए थे. एक अपराधी बाइक से नीचे उतरा और उसकी जेब से रुपये निकाल लिये. विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया. वे जबतक संभल पाते अपराधी झपहां की ओर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version