आज सीतामढ़ी-नरकटियागंज होकर जायेगी बिहार संपर्क क्रांति
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवाड़ा स्टेशनों के बीच लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. इस वजह से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रविवार की देर रात लोकमान्य तिलक से दरभंगा आने वाली पवन एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में ही कर दिया गया. इस […]
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवाड़ा स्टेशनों के बीच लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. इस वजह से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रविवार की देर रात लोकमान्य तिलक से दरभंगा आने वाली पवन एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में ही कर दिया गया.
इस वजह से सोमवार को गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से रवाना किया गया. वहीं अन्य ट्रेनों के मार्ग बदलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरभंगा से रवाना होने वाले यात्रियों को मुजफ्फरपुर आकर ट्रेन पकड़ना पड़ा. कई यात्रियों की इस वजह से ट्रेन भी छूट गयी. यात्रियों ने इस वजह से हंगामा भी किया. यात्रियों ने बताया कि दरभंगा स्टेशन पर जाने के बाद ट्रेन के बारे में पता चला.