दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के जिलों में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बंगाल में टर्फ लाइन बन रहा है लेकिन लो प्रेेशर खत्म हो गया है. इस वजह से अधिक बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इधर, सोमवार को […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के जिलों में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बंगाल में टर्फ लाइन बन रहा है लेकिन लो प्रेेशर खत्म हो गया है. इस वजह से अधिक बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इधर, सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहा.
आसमान में सूरज व बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लो प्रेशर खत्म होने से अच्छी बारिश की संभावना नहीं है.