ब्वॉयफ्रेंड बिहारी है इसलिए मम्मी-पापा बन रहे विलेन
मुजफ्फरपुर : हमलोग पांच साल पहले एक दूसरे से मिले थे… उसी वक्त हमारी दोस्ती हुई… दोस्ती प्यार में बदल गयी. हमलोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते है. हमलाेगों के बारे में हमारे मम्मी पापा को पता चल गया. उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने हमलोगों को अलग करने का प्रयास किया. उनका […]
मुजफ्फरपुर : हमलोग पांच साल पहले एक दूसरे से मिले थे… उसी वक्त हमारी दोस्ती हुई… दोस्ती प्यार में बदल गयी. हमलोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते है. हमलाेगों के बारे में हमारे मम्मी पापा को पता चल गया. उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने हमलोगों को अलग करने का प्रयास किया. उनका कहना था कि तुम्हारा ब्वॉयफ्रेंड बिहारी है.
इस वजह से तुम्हारी शादी नहीं हो सकती. हम अलग हो जायें. यह हमें मंजूर नहीं था. यह बातें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ाये गुवाहटी से भागे प्रेमी जोड़ी ने जीआरपी थाना में कही. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि प्रेमी जोड़ी को जंक्शन से पकड़ा गया है. लड़की के परिजनों ने थाना में अपहरण की आशंका को लेकर गुवाहटी थाना में शिकायत भी दर्ज कराया था.