हाइवे पर लूट की साजिश में कांटी से पांच गिरफ्तार

छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप हाइवे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे सभी अपराधी मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप अापराधिक वारदात के अंजाम देने के लिए जुटे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 2:17 AM

छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप हाइवे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे सभी अपराधी

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप अापराधिक वारदात के अंजाम देने के लिए जुटे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह कार्रवाई सोमवार की देर रात की.
उनकी पहचान थाना क्षेत्र के साईन वृजलाल निवासी अजीत कुमार, हरपुर रमनी निवासी रत्नेश तिवारी उर्फ जुली, चंदन कुमार, कांटी कसवा गोप टोला निवासी धीरज कुमार व खजुरी के बमबम ठाकुर उर्फ निक्की ठाकुर के रूप में किया गया. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, आठ मोबाइल, एक एटीएम कार्ट, छह विभिन्न कंपनी का सिम व एक पल्सर बाइक बरामद की है.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप काफी संख्या में अपराधी जुटे हुए है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी करके पांचों अपराधियों को दबोच लिया. अजीत पहले कांटी से लूटकांड में जबकि रत्नेश तिवारी उर्फ जुली एटीएम फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version