विकास कार्य में लाएं तेजी, गुणवत्ता से समझौता नहीं – सुरेश कुमार
मुजफ्फरपुर : विकास कार्य व जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने को लेकर मेयर सुरेश कुमार ने बुधवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा व अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, अभियंता सभी निर्माण कार्य की ठीक […]
मुजफ्फरपुर : विकास कार्य व जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने को लेकर मेयर सुरेश कुमार ने बुधवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा व अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, अभियंता सभी निर्माण कार्य की ठीक से जांच करे. तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो. निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संवेदक पर कार्रवाई की अनुशंसा करें. ओडीएफ के तहत सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में तेजी लाएं.
इधर, जल शक्ति अभियान अंतर्गत समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत पांच हजार वर्ग फुट से अधिक के रूफ टॉप क्षेत्र के निजी व वाणिज्यिक भवनों को चिह्नित करने का निर्देश सभी तहसीलदारों को दिया, ताकि उन जगहों पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जा सके. इसकी शुरुआत बुधवार को नगर निगम कार्यालय कैंपस से हुई. बैठक में प्रधान सहायक, सभी टैक्स दारोगा, विकास शाखा, सभी तहसीलदार मौजूद थे.
मल्टीस्टोरेज पार्किंग के लिए जगह का करें चयन
मुजफ्फरपुर. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा अमृत येाजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के अंदर एक्सलेटर (स्वचालित सीढ़ी), फुट ओवरब्रिज व मल्टीस्टोरेज पार्किंग का निर्माण होना है.
इसको लेकर विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम, एसएसपी व नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निगम के क्षेत्र के अंदर इसके निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि जल्द-से-जल्द चिह्नित जगहों पर एक्सलेटर (स्वचालित सीढ़ी), फुट ओवरब्रिज व मल्टीस्टोरेज पार्किंग के निर्माण के लिए निर्णय लिया जा सके.
इस संबंध में नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व विकास शाखा को शहरी क्षेत्र में स्थल चयन कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. बताते चले कि शहर के लोगों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से इन तीनों का निर्माण कराया जाना है, ताकि आमलोगों को राहत मिले.
नयी सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आज लेंगे शपथ
मुजफ्फरपुर. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के नये सदस्यों को गुरुवार को गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. निगम कार्यालय के सभाकक्ष में नगर विकास व आवास विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल सभी को शपथ दिलायेंगे. इस संबंध में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने मेयर सुरेश कुमार व सभी सात सदस्यों को पत्र लिख कर निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है.
सशक्त स्थायी समिति के नये सदस्यों में वार्ड 46 के पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह, वार्ड 4 के पार्षद हरिओम कुमार, वार्ड 33 की पार्षद रेशमी आरा, वार्ड 6 के पार्षद मो जावेद अख्तर, वार्ड 42 की पार्षद अर्चना पंडित, वार्ड 16 के पार्षद पवन कुमार राम, वार्ड 11 की पार्षद प्रमिला देवी शामिल हैं.
हाल में मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर सुरेश कुमार को हटा दिया गया था. इसके बाद दोबारा मेयर पद का चुनाव हुआ, जिसमें सुरेश कुमार ने जीत हासिल की थी. इसके बाद मेयर ने फिर से नयी समिति के सदस्यों का चयन किया, जिन्हें गुरुवार को शपथ दिलायी जायेगी.
चैपमैन स्कूल के पास रात में नाला उड़ाही शुरू
मुजफ्फरपुर : चैपमैन गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्कूल सामने व कैंपस में जलजमाव की शिकायत करने पर अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बुधवार को दिन में वहां का निरीक्षण कर शाम को सफाई शुरू करायी.
सिटी मैनेजर व सफाई प्रभारी को निर्देश दिया कि यह मुख्य नाला है, इसकी दो दिनों के अंदर उड़ाही कर कैंपस के अंदर से गंदे पानी को निकलवाएं. प्राचार्य ने कहा कि इस खुले नाले को ढंका जाये और स्कूल के सामने एक वेपर लाइट लगायी जाये. इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि वहां नाला निर्माण की निविदा निकल चुकी है, जल्द उस पर निर्माण कार्य शुरू होगा.