मुजफ्फरपुर : पटना के व्यवसायी का अपहरण, 24 घंटे के अंदर वैशाली जिले से किया गया बरामद

मुजफ्फरपुर : पटना के व्यवसायी मो फैयाज का 20 लाख रुपये के लिए लकड़ीढाही से अपहरण कर लिया गया. नगर थाने की पुलिस ने पटना के व्यवसायी मो. फैयाज को 24 घंटे के अंदर वैशाली जिले के बेलसर इलाके से बरामद कर लिया. वहीं, हरियाणा के सबमर्सिबल पंप व्यवसायी कृष्णदेव सिंह को उसके भाई सुखदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 8:33 AM

मुजफ्फरपुर : पटना के व्यवसायी मो फैयाज का 20 लाख रुपये के लिए लकड़ीढाही से अपहरण कर लिया गया. नगर थाने की पुलिस ने पटना के व्यवसायी मो. फैयाज को 24 घंटे के अंदर वैशाली जिले के बेलसर इलाके से बरामद कर लिया. वहीं, हरियाणा के सबमर्सिबल पंप व्यवसायी कृष्णदेव सिंह को उसके भाई सुखदेव सिंह ने छह लाख रुपये का चेक देकर अपहर्ताअाें के बंधक से मुक्त करा लिया.

कृष्णदेव सिंह मूल रूप से गायघाट थाना के रामनगर के निवासी हैं. वह फरीदाबाद में परिवार के साथ रहकर काराेबार करते है.अपहरण की सूचना पर थानेदार से लेकर डीएसपी व एसएसपी तक परेशान रहें.

घटना को लेकर फैयाज के पिता पटना जिले के खांजेकला थाना निवासी मो. कुद्दूस खान व कृष्णदेव सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. अपहरण के आरोप में लकड़ीढाही इलाके से रतन कुमार व उसके भाई विकास कुमार उर्फ राजा, चालक सूरज कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 तक कंपनी में स्टेट हेड थे फैयाज

Next Article

Exit mobile version