ऑटो कलस्टर में अब युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा
आदित्यपुर : युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण मुफ्त मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक रविशंकर शुक्ला ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में दिये जा रहे सशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण का विस्तार करते हुए कोर्स को बढ़ाने व कौशल विकास के क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को […]
आदित्यपुर : युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण मुफ्त मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक रविशंकर शुक्ला ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में दिये जा रहे सशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण का विस्तार करते हुए कोर्स को बढ़ाने व कौशल विकास के क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया है. युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण देने के एवज में ऑटो कलस्टर को धन की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ऑफ स्किल डेवलमेंट ट्रस्ट धन राशि उपलब्ध करायी जायेगी. यह जानकारी देते हुए जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि श्री शुक्ला ने ऑटो कलस्टर में स्थापित टेस्टिंग मशीन के उपयोग को बढ़ाने के लिए उसके उद्योगों के बीच प्रचारित करने का भी निर्देश दिया.
पुराने वाहन एक जगह रखे जायेंगे : जियाडा औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के किनारे पड़े पुराने वाहनों को उठाकर एक जगह रखवायेगा. इस संबंध में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक श्री शुक्ला ने आदेश दिया. वाहनों को रखने के लिए एक जगह चिह्नित किया जायेगा.
जहां बेकार पड़े वाहनों को क्रेन से उठवाकर लाया जायेगा. इससे पहले सर्वेकर ऐसे वाहनों की जानकारी एकत्र की जायेगी. इस कार्रवाई से जहां एक ओर अवैध पार्किंग पर रोक लगेगी और सड़कें खाली रहेंगी.
जियाडा के पुराने वाहन होंगे नीलाम : जियाडा के पुराने वाहनों को नीलाम किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जियाडा के विकास भवन परिसर में पुराने ट्रक, डम्पर, सुमो, कार आदि वाहन जर्जर हालत में पड़े हुए हैं.
भाड़े पर मिलेगी फ्लैटेड फैक्ट्री
इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (इएमसी) में फ्लैटेड फैक्ट्री के चार ब्लॉक बन रहे हैं. इनमें से एक तैयार हो गया है. जियाडा उपक्षेत्रीय निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि छोटी पूंजी वाले उद्यमी सभी सुविधाओं से लैस फ्लैटेड फैक्ट्री में उपलब्ध कमरे को भाड़े में लेकर इलेक्ट्रोनिक्स एसेम्बलिंग यूनिट की स्थापना कर सकते हैं. उद्यमियों का चयन पीसीसी की बैठक में किया जायेगा.