मुजफ्फरपुर : तीन तलाक बिल पर केंद्र को लेनी चाहिए थी सहमति: श्याम रजक

कहा, देश समन्वय से चलता है, ईर्ष्या से नहीं मुजफ्फरपुर : राज्य के उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने यहां कहा कि तीन तलाक बिल लाने से पहले केंद्र सरकार को सभी दलों और समुदाय से सहमति लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि देश समन्वय से चलता है, ईर्ष्या की भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 8:04 AM
कहा, देश समन्वय से चलता है, ईर्ष्या से नहीं
मुजफ्फरपुर : राज्य के उद्योग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने यहां कहा कि तीन तलाक बिल लाने से पहले केंद्र सरकार को सभी दलों और समुदाय से सहमति लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि देश समन्वय से चलता है, ईर्ष्या की भावना से नहीं.
उनकी पार्टी हर विवादास्पद मुद्दे पर केंद्र की एनडीए सरकार से अलग है. वे बोचहां पारसनाथ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की ओर से वन महोत्सव सह सघन पौधारोपण अभियान का उद्घाटन करने पहुंचे थे़ उद्योग मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को धारा 370, 35ए और राम मंदिर मुद्दे पर सभी से लगातार बात करनी चाहिए, तभी यह मसला सुलझेगा. देश को बांट कर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है.
हम हिंदुस्तान को जाति, धर्म और गोत्र में नहीं बांट सकते हैं. सभी को मिला कर हमें काम करना होगा. जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में सरकार तीन लाख पौधे लगायेगी. इस पर काम चल रहा है. इसके अलावा 730 आहर-पइन विकसित किये जायेंगे. उद्योग मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाढ़ पीड़ितों को बिना टेंडर के मिले प्लास्टिक पर अधिकारियों से पूछा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version