अहियापुर में ट्रैक्ट र एजेंसी संचालक की गोली मार हत्या
मुजफ्फरपुर : झपहां – द्रोणपुर पथ पर शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक अंकज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय अंकज ठाकुर मस्जिद चौक स्थित अपनी एजेंसी से बथनाहा गांव स्थित अपने घर लौट […]
मुजफ्फरपुर : झपहां – द्रोणपुर पथ पर शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक अंकज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय अंकज ठाकुर मस्जिद चौक स्थित अपनी एजेंसी से बथनाहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से अंकज को आईटी मेमोरियल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सभी लोग शव को लेकर एसकेएमसीएच पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया.
शराब कारोबार का विरोध करने पर हत्या की बात कही जा रही है. हत्या की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख लोगों का गुस्सा और भड़क गया. सिटी एसपी ने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि अंकज ठाकुर के पिता वशिष्ठ नारायण ठाकुर एसकेएमसीएच के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. उनके भाई पंकज ठाकुर शिक्षा विभाग में लिपिक हैं. अंकज को एक बेटा व एक बेटी है.
अंकज ठाकुर की ओर से न्यायालय में मुकदमा लड़ रहे सरोज ठाकुर ने पुलिस को बताया कि हाल के दिनों में द्रोणपुर, झपहां, बथनाहा गांव में पुलिस शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी करती तो कारोबारी उनके ऊपर ही छापेमारी करवाने का आरोप लगाते थे. कई शराब कारोबारियों ने उनको टारगेट पर ले रखा था.
कुछ दिन पूर्व झपहां स्थित एक स्कूल से एक बच्चे का अपहरण कर लिया था. इस मामले में अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस कांड में अंकज ठाकुर पर केस सुलह करने को लेकर दबाव बना रहे थे आरोपित. बीते दिनों सिटी एसपी ने आरोपित के यहां छापेमारी की थी. इसको लेकर भी उनपर ही छापेमारी करवाने का आरोप लगाया गया था.
– अंकज को मारी गयी चार गोली
पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अंकज ठाकुर को चार गोली पीछे से मारी गयी थी. तीन गोली पेट के ऊपरी भाग व सीने में व एक गोली दाहिने हाथ में लगी थी. गोली लगने से हार्ट, लंग्स व लीवर डैमेज हो गया था.
– कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
पुलिस ने अंकज के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसआईटी की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. अंकज ठाकुर की हत्या मामले में उनके पिता वशिष्ठ नारायण सिंह के बयान पर अहियापुर थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नेउरी निवासी रामबली साह, अंगद, पवन, पप्पू, रंजीत खालीकपुर के धीरज व मेडिकल चौक के उदय प्रकाश शामिल है. धीरज व रामबली ने पूर्व में भी हत्या करने की धमकी दी थी.
प्राथमिकी में वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि उनका छोटा बेटा अंकज ठाकुर शाम साढ़े सात बजे एजेंसी से निकला. झपहां चौक पर उससे मुलाकात भी हुई थी. वह कुछ देर रुककर उनसे बातचीत भी किया था. कुछ देर रुकने के बाद वह घर के लिए निकल गया.
उसके बाद तीन बाइक पर सवार लोग उसका पीछा करने लगे.उनको बेटे की हत्या की धमकी देने की बात पता चला तो पीछे से गये. इस दौरान सभी आरोपित उनके पुत्र को गोली मारकर भाग रहे थे .जबतक वे शोर मचाते सभी नेउरी तोता साह पोखर की तरफ भाग निकले.
झपहां से द्रोणपुर जानेवाले रास्ते
में मारी गयी पीछे से चार गोली
तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
छह के िखलाफ नामजद
प्राथमिकी दर्ज