बेटी-भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला को गाय ने पटका, मौत
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के मझौलिया रोड में शुक्रवार की सुबह करीब पौने सात बजे एक महिला अपनी बेटी और भतीजे को स्कूल छाेड़ने जा रही थी. स्कूल की गेट पर पहुंचते ही एक गाय ने तीनों पर हमला कर दिया. दोनों बच्चे तो स्कूल कैंपस में घुस गये, लेकिन गाय ने महिला को स्कूल […]
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के मझौलिया रोड में शुक्रवार की सुबह करीब पौने सात बजे एक महिला अपनी बेटी और भतीजे को स्कूल छाेड़ने जा रही थी. स्कूल की गेट पर पहुंचते ही एक गाय ने तीनों पर हमला कर दिया.
दोनों बच्चे तो स्कूल कैंपस में घुस गये, लेकिन गाय ने महिला को स्कूल के पास ही खुले नाले में पटक दिया. गाय भी महिला के साथ उसी नाले में गिर गयी. बच्चों के चिल्लाने पर स्कूल के कर्मचारी के साथ कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गाय व महिला को नाले से निकाला.
स्कूल की गाड़ी से महिला को जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला पहले ही दम तोड़ चुकी थी. महिला बरूराज थानाक्षेत्र के महम्मदा निवासी पुष्पा देवी (40) है. महिला के पति सरोज पटेल गांव के ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. वह शिवपुरी में किराये के मकान में रहती थी.
घटना से गुस्साए लोगों ने महिला के शव को सड़क पर रख मझौलिया व लेनिन चौक जाम कर दिया. इस दौरान सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात बाधित रहा. आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर जिला व निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जाम हटाने पहुंची पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया गया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा और सड़कों पर मवेशी खुला छोड़ने वाले खटाल संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
बवाल बढ़ता देख क्यूआरटी के साथ नगर डीएसपी व जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी
मौके पर पहुंचे. मुशहरी सीओ ने परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक दिया, लेकिन लोग इसे सड़क दुर्घटना मानते हुए चार लाख रुपये की राशि देने पर अड़ गये. प्रशासन ने जब इसके लिए हामी भर दी, तब लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
स्कूल में भी तोड़फोड़
जिस स्कूल की गेट पर घटना हुई, उस स्कूल में भी दोपहर में 15 से 20 की संख्या में पहुंचे अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ की. इससे ऑफिस, क्लास रूम के साथ कैंपस में लगी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं.
मझौलिया रोड की घटना
स्कूल में भी 15-20 युवकों ने की तोड़फोड़, कैंपस में लगी गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त
चार लाख के मुआवजा के आश्वासन पर हटा जाम
अज्ञात बाइक सवार पर प्राथमिकी दर्ज