वर्चस्व को लेकर शातिर अपराधी जॉनसन को मारी गोली, गंभीर

मुजफ्फरपुर : सदर व कांटी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित लीची गाछी में शनिवार की शाम शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन को गोली मार दी गयी. इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.... सदर थानेदार राजेश्वर प्रसाद अस्पताल पहुंच जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 4:48 AM

मुजफ्फरपुर : सदर व कांटी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित लीची गाछी में शनिवार की शाम शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन को गोली मार दी गयी. इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सदर थानेदार राजेश्वर प्रसाद अस्पताल पहुंच जख्मी जॉनसन से पूछताछ किया. उसने तीन बाइक सवार पांच बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात पुलिस को बतायी है. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जॉनसन बीबीगंज के पीछे सदातपुर स्थित लीची गाछी के समीप अपने साथियों के साथ बैठा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसको गोली मार दी. जख्मी हालत में जॉनसन ने अपनी मां के मोबाइल पर घायल होने की सूचना दी.
उसकी मां गाड़ी लेकर माैके पर पहुंची उसके बाद इलाज के लिए मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जॉनसन के साथ तीन लड़के भी अस्पताल पहुंचे थे. सदर व ब्रह्मपुरा पुलिस के हॉस्पिटल पहुंचते ही सभी भाग गये. मां व बहन भी इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. जॉनसन के पिता लक्ष्मण भगत स्वास्थ्यकर्ती है.
पूर्व मंत्री के बॉर्डीगार्ड पर की थी फायरिंग : 28 अगस्त 2018 को जॉनसन ने लूटपाट के पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बॉर्डीगार्ड पर फायरिंग किया था. एक गोली उसके हाथ को छूकर निकल गयी थी. 2019 में बीबीगंज में लूटपाट के दौरान कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मी जयशंकर सिंह को लूटपाट के दौरान गोली मारजख्मी कर दिया था.
आरा रिमांड होम से हुआ था फरार : आरा रिमांड होम से पुलिस को चकमा देकर जॉनसन फरार हो गया था. मुजफ्फरपुर वापस लौटने के बाद उसने चांदनी चौक पर पिस्टल दिखाकर शिक्षक की बाइक लूट ली थी. तीन दिन पहले बृजबिहारी गली में एक कूरियर कंपनी के स्टाफ से 19 हजार नकदी व अन्य सामान लूट लिया था.
बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में चल रहा इलाज
तीन बाइक सवार पांच बदमाशों पर गोली मारने का आरोप
डेढ़ माह पहले आरा रिमांड होम से फरार हुआ था जॉनसन