12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बम के उद‍्घोष से गूंजा शहर

मुजफ्फरपुर : वन की तीसरी सोमवारी पर रविवार की शाम गरीबनाथ मंदिर में शिव गंगा-आरती की गयी. इस मौके पर थाल दीप से पुजारियों ने गर्भगृह में मंत्रोच्चार के साथ बाबा की आरती की. इसके बाद थाल दीप लेकर पुजारी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचे. यहां दीप से बाबा की महाआरती हुई. पुजारियों ने […]

मुजफ्फरपुर : वन की तीसरी सोमवारी पर रविवार की शाम गरीबनाथ मंदिर में शिव गंगा-आरती की गयी. इस मौके पर थाल दीप से पुजारियों ने गर्भगृह में मंत्रोच्चार के साथ बाबा की आरती की. इसके बाद थाल दीप लेकर पुजारी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचे.

यहां दीप से बाबा की महाआरती हुई. पुजारियों ने शंखनाद कर बाबा का आह्वान किया. इस मौके पर गरीबनाथ मंदिर न्यास के सचिव एनके सिन्हा, सदस्य डॉ संजय पंकज, पुरेंद्र प्रसाद, डॉ अनिल धवन, गोपाल फलक व मंदिर के प्रधान पुजारी पं विनय पाठक मौजूद थे.
शंखनाद के बाद कांवरियों ने जलाभिषेक करना शुरू किया. शाम सात बजे से आठ बजे तक कांवरियों को मंदिर के गर्भ गृह में आकर जलाभिषेक की सुविधा दी गयी. इस मौके पर काफी संख्या में कांवरिये गर्भ गृह पहुंचे. हालांकि भीड़ इतनी अधिक थी कि कांवरिये गर्भ गृह के अंदर बाबा का जलाभिषेक नहीं कर सके. कांवरियों का जल बाबा के बजाये एक-दूसरे पर गिरा.
जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर कांवरियों का तांता लगा था. यहां तैनात पुलिस बल व स्वयंसेवक कांवरियों को सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ा रहे थे. मंदिर की ओर से बार-बार यह अनाउंस किया जा रहा था कि कांवरिये रात्रि 12 बजे की प्रतीक्षा नहीं करें. सावन का प्रत्येक दिन शुभ होता है.
कांवरियों का जत्था पहुंचा बाबा खगेश्वरनाथ
बंदरा. प्रखंड के प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ धाम मतलुपुर में सावन की तीसरे सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए रविवार की देर रात से कांवरियाें के जत्थे का पहुंचना शुरू हो गया. रविवार को दिन में कावरियों ने पहले खगेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. फिर कांवर लेकर पहलेजा के लिए रवाना हुए.
रविवार की शाम से ही बम बम भोले के जयकारा से बाबा का मंदिर गूंजता रहा. माना जाता है कि जलाभिषेक और दर्शन करने आने वाले भक्तों पर बाबा खगेश्वरनाथ और बाबा बटेश्वरनाथ की बड़ी ही कृपा बरसती है. बाबा के मंदिर में प्रत्येक रविवार और सोमवार को स्थानीय कलाकारों ने संगीतमय रामायण का पाठ किया.
कांवरियों की सेवा में जुटे लॉ कॉलेज के छात्र
मुजफ्फरपुर : एसकेजे लॉ कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से कांवरिया पथ पर शिविर लगाया गया. छात्र-छात्राओं ने कांवरियों की सेवा की. अघोरिया बाजार के पास शिविर का उद्घाटन डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ल ने किया. मौके पर प्राचार्य जयंत कुमार, उप प्राचार्य ब्रजमोहन आजाद, रंजू सिन्हा, संतोष महाराज, डॉ राजीव कुमार, डॉ एसपी चौधरी, प्रो पंकज कुमार, प्रो यूएस पांडेय, डॉ केकेएन तिवारी, राकेश कुमार, उज्ज्वल कुमार, विवेक कुमार, केपी सिंह, अरुण कुमार शाही, धर्म प्रकाश, दिनेश कुमार, दिवाकर कुमार, सुधीर कुमार, प्रकाश कुमार, सुरेश कुमार, चतुर्भुज महतो, अंकेश कुमार, नीरज कुमार, मुरारी कुमारी, राजीव कुमार, विशाल कुमार, टिंकू कुमार, अमन कुमार, रवि शंकर कुमार, प्रीति कुमारी, प्राची, रागिनी, प्रियंका, नीतू आदि थीं.
बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है
बोल बम के नारों के बीच बाबा गरीबनाथ पर जल अर्पण करने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे कांवरियों के लिए पर्यटन विभाग व वैशाली जिला प्रशासन ने भगवानपुर अड्डा चौक के समीप शिविर में विभिन्न कलाकारों ने शिव भजन व भक्ति गीतों वर्षा की. बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है बोल रहे भक्तगण कुछ देर सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए शिविर में रुके.
बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने एक के बाद एक कई बेहतरीन प्रस्तुति दी. कैलाश पर्वत पर निवास करने वाले देवों के देव महादेव की महिमा का बखान करते हुए उन्होंने कई गीत सुनायी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कैसियो पर राजन कुमार, नाल पर भोला कुमार, और पैड पर सोनल कुमार ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत की.
रेवा घाट से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने उठाया जल
सरैया. प्रखंड में गंडक नदी के तट रेवा घाट पर श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर रविवार की शाम से लेकर देर रात तक लगभग डेढ़ लाख लोगों ने जलबोझी की. सड़कों पर बम बम भोले के जयकारे से क्षेत्र शिवमय हो गया. मौके पर उपस्थित सीओ केके द्विवेदी व सीओ पारु ललित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग, प्रकाश व सुरक्षा की व्यवस्था है. एसडीआरएफ की दो टीम तैनात है. मौके पर समाजसेवी सुनील ठाकुर, गणिनाथ सहनी, अजय सिंह,लखिन्द्र साह,कौशल सिंह, मुनचुन सिंह,रितेश कुमार, गुड्डू सिंह, मंजय सिंह सहित अन्य लोग श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहें.
मालूम हो कि सावन महीने में रेवा घाट से हजारों श्रद्धालु जल उठा कर बाबा गरीबनाथ मंदिर, चौमुखी महादेव मंदिर कम्मन छपरा वैशाली, मनोकामना महादेव मंदिर बहिलवारा भुआल, जंगली महादेव मंदिर बड़कागाँव सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें