कांवरिया मार्ग में अफरातफरी, कई कांवरिये बेहोश, अस्पताल में भर्ती
मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी को कांवरियों की भीड़ काफी बढ़ जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया. रविवार की रात्रि 2 बजे छोटी कल्याणी, साहू रोड व माखन साह चौक के समीप कांवरियों को संभालना मुश्किल हो गया था. पुलिस बल व स्वयंसेवकों की लगातार मशक्कत करना पड़ रहा था. गरीबनाथ मंदिर के समीप कांवरियों […]
मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी को कांवरियों की भीड़ काफी बढ़ जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया. रविवार की रात्रि 2 बजे छोटी कल्याणी, साहू रोड व माखन साह चौक के समीप कांवरियों को संभालना मुश्किल हो गया था. पुलिस बल व स्वयंसेवकों की लगातार मशक्कत करना पड़ रहा था.
गरीबनाथ मंदिर के समीप कांवरियों की भीड़ बढ़ने पर छोटी कल्याण व प्रभात सिनेमा के पास कांवरियों को कुछ देर के लिए रोका गया, लेकिन कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ रही थी. इसी बीच साहू रोड में भीड़ के कारण गोबरसही की प्रियंका बेहोश हो गयी.
स्वयंसेवक उसे उठाकर चिकित्सा शिविर ले गए. इस दौरान माखन साह चौक के पास भी करीब 15 मिनट तक अव्यवस्था रही. कई कांवरियों के बेहोश हो जाने पर स्वयंसेवकों ने उनके चेहरे पर पानी छिड़कर कर होश में लाया. डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार बाइक से लगातार कांवरिया मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे. केदारनाथ रोड से बाइक वालों के घुस जाने से कांवरियों को संभालना काफी मुश्किल हो रहा था.
देर रात मनियारी के नंदु कुमार, सिकंदरपुर के उमेश साह, केरमा के अशोक शर्मा सहित कई अन्य कांवरियों को बेहोशी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.मंदिर के पास महिला कांवरियों को सुरक्षित जलाभिषेक के लिए बार-बार अनाउंस किया जा रहा था कि महिला पुलिस बल मुस्तैदी से कांवरियों को नियंत्रित करे. यहां स्वयंसेवक भी काफी संख्या में कांवरियों को जलाभिषेक कराने के लिए जुटे हुए थे.