गलत केस करने में फंसे तत्कालीन मुशहरी सीओ
मुजफ्फरपुर :मुशहरी के तत्कालीन सीओ नवीन भूषण गलत केस दर्ज कराने में फंस गये है. लोकायुक्त और एसएसपी के आदेश पर उनके खिलाफ धारा 182/211 के तहत कार्रवाई करने के लिए थानेदार धमेंद्र कुमार ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पंद्रह) को आवेदन दिया है. यहीं नहीं, इस मामले में लोकायुक्त के आदेश की कॉपी भूमि […]
मुजफ्फरपुर :मुशहरी के तत्कालीन सीओ नवीन भूषण गलत केस दर्ज कराने में फंस गये है. लोकायुक्त और एसएसपी के आदेश पर उनके खिलाफ धारा 182/211 के तहत कार्रवाई करने के लिए थानेदार धमेंद्र कुमार ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पंद्रह) को आवेदन दिया है. यहीं नहीं, इस मामले में लोकायुक्त के आदेश की कॉपी भूमि व राजस्व विभाग के प्रधान सचिव, डीएम मुजफ्फरपुर व मधेपुरा को भी भेजी गयी है. नवीन भूषण वर्तमान में मधेपुरा में ही सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात है. इस मामले में सात अगस्त को सुनवाई भी होनी है.
यह था मामला: 24 दिसंबर 2016 काे मुशहरी के तत्कालीन सीओ ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि कन्हौली विशुनदत्त निवासी सुरेश कुमार सहित 27 नामजद और 90 अज्ञात लोगों ने मुशहरी गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन पर हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सुरेश कुमार ने तीन साल पूर्व लोकायुक्त कार्यालय में सीओ व राजस्व कर्मचारी शिवशंकर ठाकुर के खिलाफ अवैध तरीके से मोटी रकम लेकर दाखिल खारिज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. इसी कारण से जान बूझ कर फंसाने के लिए सुरेश कुमार को नामजद आरोपी बना दिया गया था.
लोकायुक्त ने केस के पूर्व आइओ को ही 182/211 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन आइओ सेवानिवृत हो चुके थे. इसलिए मुशहरी थानेदार ने तत्कालीन सीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित किया है.