फरवरी में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा होगी
मुजफ्फरपुर :वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में ही होगी. इसकी अधिसूचना सीबीएसई ने जारी कर स्कूलों को भेज दी है. परीक्षा की डेटशीट नवंबर अंत तक आयेगी और दिसंबर में प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए स्कूलों में फाॅर्म भरा जाना शुरू हो गया है. 30 सितंबर तक फाॅर्म भराये जायेंगे. […]
मुजफ्फरपुर :वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में ही होगी. इसकी अधिसूचना सीबीएसई ने जारी कर स्कूलों को भेज दी है. परीक्षा की डेटशीट नवंबर अंत तक आयेगी और दिसंबर में प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए स्कूलों में फाॅर्म भरा जाना शुरू हो गया है.
30 सितंबर तक फाॅर्म भराये जायेंगे. सीबीएसई के प्रवक्ता सतीश कुमार झा ने बताया कि परीक्षा के फाॅर्म सभी स्कूलों में भेज दिये गये हैं और कई स्कूलों में छात्रों ने फाॅर्म भरना शुरू कर दिया है. नवंबर में डेटशीट आ जायेगी. सीबीएसई के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू की जा सकती है. सीबीएसई के अनुसार जिसविषय में ज्यादा छात्र शामिल होंगे, उन विषयों की परीक्षा पहले होगी.
स्नातक विषयों में नामांकन के लिए जल्द हो रही परीक्षा
छात्रों को स्नातक विषयों में नामांकन में कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए सीबीएसई जल्द बोर्ड की परीक्षा ले रही है. खासकर दिल्ली विश्वविद्यालय को ध्यान में रख कर यह किया जा रहा है. इस वर्ष भी सीबीएसई ने मार्च महीने में ही रिजल्ट जारी कर दिया था.
परीक्षा फाॅर्म की फीस हुई दोगुनी
सीबीएसई ने परीक्षा फार्म की फीस इस बार दोगुनी कर दी है. सीबीएसई के प्रवक्ता ने बताया कि पहले परीक्षा फार्म की फीस 750 रुपये थी, लेकिन इस बार छात्रों को 1500 रुपये देने होंगे. इसके अलावा प्रैक्टिकल की फीस भी प्रति विषय 150 रुपये कर दी गयी है. माइग्रेशन का शुल्क 100 रुपये बढ़ा दिया गया है.