सड़क हादसे : गायघाट में ऑटो पलटा व मीनापुर में ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर

सास की मौत, बहू का गर्भपात जारंगडीह चौक केसमीप की घटना गायघाट :जारंगडीह चौक के पास मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित ऑटो एनएच पर पलट गयी. ऑटो में सवार वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं उनकी पतोहू को पेट में चोट लगाने से गर्भपात हो गया. मृत महिला बहादुरपुर के नारायाण साह की पत्नी सीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 2:58 AM

सास की मौत, बहू का गर्भपात

जारंगडीह चौक केसमीप की घटना
गायघाट :जारंगडीह चौक के पास मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित ऑटो एनएच पर पलट गयी. ऑटो में सवार वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं उनकी पतोहू को पेट में चोट लगाने से गर्भपात हो गया. मृत महिला बहादुरपुर के नारायाण साह की पत्नी सीता देवी (60) थी. गर्भवती पिंकी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर गया है. नारायण साह ने मेडिकल पुलिस को शिकायत दर्ज कराया है.
उसने पुलिस को बताया कि बहू पिंकी देवी चार माह की गर्भवती थी. वह पत्नी सीता देवी व दूसरी पतोह इंदू देवी के साथ पीएचसी जा रही थी. ऑटाे चालक काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था. कई बार पताेह धीरे चलने के लिए भी बोली. जैसे ही ऑटो बहादुरपुर के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया.
इससे ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सीता देवी व दोनों पतोह को पीएचसी लाया गया. जांच की डॉक्टर से पिंकी देवी की गर्भपात होने की बात बताया. वहीं सीता की गंभीर हालत देख उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया. डॉक्टर नक जांच करने के बाद सीता देवी को मृत घाषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version