15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा : बैंकों से धोखाधड़ी कर लोन लेने वाले बिहार के 4 लोग गिरफ्तार

नोएडा/मुजफ्फरपुर : फर्जी कंपनी खोलकर बैंकों से धोखाधड़ी करके लोन लेने वाले एक गिरोह के चार लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मनोज ठाकुर, संजय ठाकुर, अमनेश ठाकुर और अजीत शर्मा […]

नोएडा/मुजफ्फरपुर : फर्जी कंपनी खोलकर बैंकों से धोखाधड़ी करके लोन लेने वाले एक गिरोह के चार लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मनोज ठाकुर, संजय ठाकुर, अमनेश ठाकुर और अजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शर्मा बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, जबकि बाकी तीनों सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि उनके पास से 60 हजार नेपाली करेंसी, एक नेपाली पासपोर्ट, दो नेपाली नागरिकता प्रमाणपत्र, 42 पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, 4 गाड़ियां, छब्बीस डाटा कार्ड, सहित भारी मात्रा में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया है. सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग पहले एक फर्जी कंपनी बनाकर उसमें कूट रचित दस्तावेज का इस्तेमाल करके फर्जी एंप्लाइज रखते थे, तथा कुछ समय सैलरी रोटेट करने के बाद एंप्लाइज के पर्सनल लोन, कार लोन के नाम पर लोन लेते थे, तथा पैसे लेकर फरार हो जाते थे.

उन्होंने बताया कि अब तक इन लोगों ने आईसीआईसीआई बैंक से दो करोड़ और सिटी बैंक से 10 लाख का फर्जी लोन लेना स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि इनके विभिन्न बैंकों में 22 लाख रुपये थे, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन लोगों ने अब तक कई बैंकों से फर्जी तरीके से करोड़ों का लोन लिया है. उसकी विस्तृत जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें